Sunday, March 2, 2014

Islam on the Internet इंटरनेट पर इस्लाम की छवि

सैय्यद मंज़ूर आलम, न्यु एज इस्लाम
20 फरवरी, 2014
हाँ, हमने तो यही सुना है कि इस्लाम का मतलब आज्ञा पालन, समर्पण और अपनी मर्ज़ी को खुदा के हवाले करना है। लेकिन, आज्ञा पालन करने का अर्थ वास्तव में क्या है? क्या ये सिर्फ दिन में पाँच बार नमाज़ अदा करना है? क्या ये  रमज़ान के महीने में रोज़ा रखना है? और क्या ये ज़िंदगी में एक बार हज के लिए मक्का जाना ही है?
इस सिलसिले में इंटरनेट पर किसी के लिए भी बहुत सामग्री उपलब्ध है। आपको सिर्फ गूगल सर्च में ''इस्लाम'' (Islam) टाइप करने की ज़रूरत है और नतीजे में आपको इस तरह की सामग्री मिलेगी, क़ुरान में व्यक्त ''इस्लाम एक एकेश्वरवादी, इब्राहीमी धर्म है'1, ''मंगल ग्रह की यात्रा इस्लाम में मना है''2
इस सर्च के नतीजे में गूगल के पहले ही पेज पर एक इस्लाम विरोधी वेबसाइट है जो अपने विचारों का प्रचार बड़े ही  भ्रामक तरीके से करती है। दूसरे पेज पर भी एक ऐसी ही साइट है जो बहुत ही भ्रामक है। मेरे द्वारा की गयी इंटरनेट सर्फिंग के अनुसार इंटरनेट पर इस्लाम विरोधी वेबसाइटों की संख्या अगर अधिक नहीं तो 'इस्लामी' वेबसाइटों के बराबर ज़रूर है।
 

No comments:

Post a Comment