इस्लाम का कदीमी शरई कानून - एक पश्चिमी दृष्टिकोणः इस्लाम का सख्त चेहरा
इस्लाम का कदीमी शरई कानून - एक पश्चिमी दृष्टिकोणः इस्लाम का सख्त चेहरा
by मोहम्मद यूनुस, न्यु एज इस्लाम
"वक्त आ गया है कि मुसलमानों के आला तब्के और लीडरों को क़दीम इस्लामी मजहबी कानून को जदीद इस्लामी कानून (शरई) से तब्दील करें, जिसमें पश्चिमी धर्मनिरपेक्ष मूल्य शामिल हों और जो कुरान के व्यापक दायरे में हो। इस अमल में देरी या छूट खालिद अबुल फ़ज़्ल की तश्वीश को मज़ीद तक़्वियत पहुंचाएगी, 'क्या ये मुमकिन है कि वो दिन आएगा जब हमारा तज़्केरा खत्म हो जाने वाली तहज़ीबों में होगा।"
No comments:
Post a Comment