Wednesday, April 2, 2014

Muslims and Dialogue मुसलमान और संवाद






ख़ालिद ज़हीर
7 फरवरी, 2014
विभिन्न धर्मों के लोगों के बीच संवाद वर्तमान समय की महत्वपूर्ण आवश्यकता है। फिर भी संवाद की अपेक्षाकृत कुछ ही पहल मुसलमानों के द्वारा शुरू की गई है। ऐसा इसलिए है क्योंकि आम तौर पर मुसलमान धार्मिक मामलों में गैर मुस्लिमों के साथ दूरियाँ खत्म करने में विश्वास नहीं रखते हैं। वो उन्हें मुसलमान बनाने में विश्वास रखते हैं और उनके अंदर दूसरे धर्म के मानने वालों से श्रेष्ठ होने का एक गहरा एहसास है। इसलिए आमतौर पर वो दूरियाँ खत्म करने के किसी भी संवाद में शामिल होना पसंद नहीं करते हैं।

No comments:

Post a Comment