Thursday, August 29, 2013

Last Rites of Bashar al Assad बाशर अल असद अंतेष्टि: एक अग्रिम सन्देश

शमशाद इलाही शम्स कनैडा, न्यू एज इसलाम
28 अगस्त 2013




अमेरिकी रक्षा मंत्री चक हैगल ने साफ़ कर दिया कि उनकी सेना सीरिया पर हमले के लिए तैयार है उन्हें बस ओबामा के हुकुम का इंतज़ार है. यह ब्यान तब आया जब सीरिया में संयुक्त राष्ट्र संघ के इंस्पेक्टर प्रतिबंधित गैस के उपयोग की जांच करके अभी वापस लौटे भी नहीं है. समाजवादी होलांदे का फ़्रांस सख्त कदम उठाये जाने के लिए पहले ही कह चुका है, ब्रिटेन के कैमरून युद्ध किस प्रकार का होना चाहिए इस प्रश्न पर जनतंत्र का उपयोग करते हुए संसद का अधिवेशन बुला रहे है. अरब लीग ने सत्यापित कर दिया कि सीरिया की  असद हकुमत द्वारा  गैस हथियार इस्तेमाल हुए है लेकिन इसके खिलाफ कार्यवाही संयुक्त राष्ट्र करे. असद सरकार के विरुद्ध इस्लामी फासीवादी लड़ाकुओ को पिछले एक साल से मदद कर रहे सऊदी, क़तर, अमीरात जैसी अमेरिकी पिछलग्गु राजशाहियां खुल्ल्मखुल्लाह सामने आने के बजाये संयुक्त राष्ट्र की कार्यवाही का भुगतान करने के लिए तैयार है. इस्राईल और जार्डन सीरिया पर हमले की स्थिती में किसी पलटवार के लिए अपने युद्धास्त्रो पर तेल लगा रहे है. तुर्की ने अमेरिका द्वारा किसी भी सीधी कार्यवाही का खुला समर्थन कर दिया है. रूस और चीन इस इंतज़ार में है कि अमेरिका संयुक्त राष्ट्र संघ में प्रस्ताव लायेगा और वह वीटो करेंगे लेकिन अमेरिका को  संयुक्त राष्ट्र की फिलहाल कोई जरुरत बिलकुल नहीं है. ईरान ने बड़ी सधी हुई प्रतिक्रिया देते हुए पश्चिमी देशो को विवेक से काम लेने की सलाह दी है और युद्ध थोपने की शंका जाहिर की है.
पिछले दो सालो में असद सरकार और विद्रोही ताकतों के संघर्ष में लगभग आधा मुल्क खंडहर बन चुका है, एक लाख इंसानी जाने जा चुकी है और करीब २० लाख सीरियाई लोग पडौस के जार्डन, लेबनान और कुर्दिस्तान में पनाह गुजीर है. दो साल से सीरियाई असद हकुमत को रूसी और ईरानी  ह



 

No comments:

Post a Comment