Bold New Faces Of Muslim Girls सामने आया साहसी मुस्लिम लड़कियों का नया चेहरा

स्वपनल सोनल
21 दिसम्बर 2013
जामिया मिलिया इस्लामिया की ओर से छात्राओं की शिक्षा को बढ़ावा देने की पहल कारगर साबित हो रही है। यूनिवर्सिटी की ओर से छात्राओं को 10 फीसदी आरक्षण का प्रावधान है। आज जामिया पॉलिटेक्निक में 900 छात्रों में 92 छात्राएं हैं, जो पूर्व के मुकाबले एक उत्साहजनक अनुपात है।
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के एक छोटे से गांव में पढ़ाई शुरू करने वाली आसमा जामिया के प्राकृतिक विज्ञान विभाग से बॉयोटेक्नोलॉजी विषय से स्नातक किया है और जामिया के बायोसाइंसेज श्रेणी में स्नातकोत्तर में स्वर्ण पदक पाया है. उसने प्रोटीन संरचनागत रोगों पर शोध किया और आज इटली में इंटरनेशनल सेंटर फॉर जेनेटिक इंजीनियरिंग एंड बॉयोटेक्नोलॉजी में पोस्ट डॉक्टोरल का अध्ययन कर रही हैं। आसमा और उन जैसी कई लड़कियां आज साहसी मुस्लिम लड़कियों का नया चेहरा बन कर उभरी हैं।
No comments:
Post a Comment