| |||||||||||||
सभी अम्बिया कराम और महान धार्मिक बुद्धीजीवी हक़ की तलाश के लिए वक्फ़ (समर्पित) थे। कुरान भी फ़रमाता है कि अल्लाह ने विविधता को पैदा किया, न कि एकसमानता को ताकि कोई बिना घमंड के अलग अलग हक़ को समझ सके। जो भी हक़ की लगातार तलाश में लगा है इसमें खुशु (विनम्रता) की सिफ़त (गुण) होनी चाहिए। कुरान पुर-जोर अंदाज़ में म्स्तकबितीन ( ताकतवर औऱ घमंडवाला) की निंदा करता है। कुरान में जो अम्बिया कराम का ज़िक्र किया गया है उनमें से अधिकांश मुतहम्मल (विनम्र) स्वभाव के थे। -- असग़र अली इंजीनियर (अंग्रेजी से अनुवाद- समीउर रहमान, न्यु एज इस्लाम डाट काम) http://www.newageislam.com/NewAgeIslamHindiSection_1.aspx?ArticleID=6488 | |||||||||||||

No comments:
Post a Comment